बगहा, अक्टूबर 5 -- बेतिया। रात और दिन हुई लगातार झमाझम बारिश के कारण सुबह से शाम तक पूरा शहर ब्लैकआउट हो गया। शाम के समय कुछ इलाकों में बिजली आई तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बावजूद नगर के ज्यादातर इलाकों में देर शाम तक बिजली की आपूर्ति नहीं हुई। दर्जनों जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरने के कारण बिजली बाधित हो गई। 11 केवी से लेकर 33 केवी के हाई टेंशन तार पर पेड़ गिरने के कारण बिजली व्यवस्था शहर समेत पूरे जिले की चरमरा गई। बारी टोला पावर ग्रिड के पास 33 केवी के तार पर कदम का पेड़ गिरने के कारण पूरे शहर की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। इसके अलावा चरगहा, अंबेडकर कॉलोनी, चेक पोस्ट, शिक्षक नगर, डीएम आवास, बानुछापर सहित बैरिया योगापट्टी, मझौलिया आदि विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ और तार पोल गिर गए। ग्रीड स्थित 33 केवीए लाइन में फाल्ट आ गया। 33 केवी...