मधुबनी, जून 17 -- झंझारपुर। मंगलवार शाम मिथिलांचल क्षेत्र में आए भयंकर आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तूफान का सबसे ज्यादा असर रेल सेवाओं पर पड़ा है, जिससे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी पूरी तरह से ठप हो गई है। पंडौल, काकरघाटी, तारसराय, लौकहा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंधी-तूफान के कारण रेलवे का ओवरहेड इक्विपमेंट ट्रिप कर गया है, जिसके चलते बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। बिजली नहीं होने के कारण इलेक्ट्रिक ट्रेनें जहां की तहां रुक गई। लौकहा से झंझारपुर के बीच चलने वाली एक ट्रेन शाम के पौने आठ बजे से लौकहा स्टेशन पर ही फंसी हुई है। इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 55520 सकरी स्टेशन पर, 75293 तारसराय स्टेशन पर, 75294 पंडौल ...