कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति नगर निगम जलकल निजीकरण के खिलाफ आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। गुरुवार को समिति ने केंद्रीय कार्यालय में बैठक करके तैयारियों पर चर्चा की। इसके बाद समिति का प्रतिनिधिमंडल सफाई व्यवस्था के निजीकरण और फेस अटेंडेस सिस्टम को समाप्त करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। समिति के अन्य मांगों में समय से आउटसोर्स का वेतन दिए जाने, सफाई कर्मचारियों को सुबह पांच बजे की ड्यूटी में शिथिलता प्रदान करने की मांग भी शामिल है। महापौर से आंदोलन के बारे में बताया तो उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त से वार्ता करने की बात कही। इससे पहले समिति की बैठक में तय हुआ कि जब तक निजीकरण का आरएफपी निरस्त नहीं होगा तब तक आंदोलन...