देहरादून, मई 30 -- उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने दून और बाहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने, नशाखोरी एवं शरारती तत्वों द्वारा अक्सर हुडदंग मचाने, बस्तियों में माहौल बिगाड़ने वालों पर अंकुश लगाने, सत्यापन लगाने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी के ऋषिकेश में होने की वजह से आंदोलनकारी मंच का शिष्टमण्डल एसपी सिटी प्रमोद कुमार से मिला। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने एसएसपी को सम्बोधित ज्ञापन को पढ़ा। जिसमें पुलिस से संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, समय-समय पर दबिश देने, बैरिकैडिंग कर वाहनों की तलाशी लेने की मांग की। मातृशक्ति आंदोलनकारी शकुन्तला रावत ने कहा कि फर्जी स्थाई निवास के साथ आधार कार्ड एवं राशन कार्डों का सत्यापन भी गहराई से किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में हरी ...