चाईबासा, जनवरी 1 -- गुवा, संवाददाता। गुवा गोलीकांड के साक्षी रहे दरगड़ाय सिरका को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतागण उनके गांव बड़ा राईका पहुंचे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आंदोलनकारी चिह्नित आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, रिमू बहादुर, शंकर बोबोंगा, सोनू हरिवंश, रमेश सिरका एवं निरंजन सिरका सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्ष को याद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने दरगड़ाय सिरका की स्मृति में गांव में प्रतिमा स्थापित कर 8 सितंबर को इन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाए की मांग रखी। ग्रामीणों की भावना को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने प्रतिमा स्थापना की जिम्मेदारी लेते हुए जल्द ही इसे पूरा करने का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...