सीवान, अगस्त 20 -- आंदर, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय में उपप्रमुख रिंकी देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य मुन्ना गुप्ता, राधा देवी, चंद्रावती देवी,हरेंद्र गोंड, बबिता देवी, गुलशन खातून के संयुक्त हस्ताक्षर से अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव लग जाने के बाद जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वही अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष व विपक्ष खेमे में बंटे पंचायत समिति सदस्यों को अपनी तरफ से जोर आजमाइश करने में लगे हैं। इन दिनों वैसे पंचायत समिति सदस्यों के महत्व बढ़ गए हैं। आंदर प्रखण्ड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर आने पर जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं 26 अगस्त को प्रमुख राधा देवी और उप प्रमुख रिंकी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। क्या कहते है बीडीओ बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि प्रम...