सीवान, जून 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के आंदर प्रखंड के दस पंचायतों के 31 गांवों में बसने वाली जनजातीय आबादी का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान रविवार से शुरू कर दी गयी है। जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के तहत जिले में आंदर प्रखंड के कुल 31 गांवों में यह अभियान आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत ई-गोल्डेन कार्ड के शेष बचे लाभार्थियों का सर्वे आशा द्वारा किया जा रहा है साथ ही इनका कार्ड भी बनाया जा रहा है। बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, चयनित 31 गांव के कुल 818 घरों में 5 हजार 238 जनजातीय आबादी निवास करती है। इनमें से कई ने चलाए जा रहे इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-गोल्डेन कार्ड बनवा चुके हैं जबकि कई अभी शेष हैं। जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 39 हजार 680 है मिले एक आंकड़े के अनुस...