सीवान, जनवरी 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान नगर परिषद में विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमिता बरते जाने का मामला सामने आने के बाद अब आंदर नगर पंचायत में जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमिता का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड 8 के पार्षद प्रेम कुमार द्वारा पूरे मामले की जांच कराने के संदर्भ में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को दिए गए आवेदन के बाद यह मामला सुर्खियों में है। बताया जा रहा कि नगर 15 वाटर एटीएम लगाने पर 94 लाख 50 हजार रुपये, वार्डों में साइन बोर्ड अधिष्ठापन पर 43 लाख 77 हजार 500 रुपये, जिम अधिष्ठापन पर 24 लाख 85 हजार रुपये व सेक्शन मशीन की खरीदारी पर 27 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए गए। इस प्रकार से एक करोड़ 90 लाख 82 हजार 500 रुपये में वाटर एटीएम, साइन बोर्ड, जिम लगाने समेत सेक्शन मशीन की खरी...