सीवान, जनवरी 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंदर नगर पंचायत में एक करोड़ 90 लाख 82 हजार 500 रुपये की जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमिता का मामला प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर जनता से जुड़े विकास मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला का मामला खुलकर सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आंदर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी से जानना चाहा है कि नगर पंचायत आंदर में वाटर एटीएम लगाने की आवश्यकता का आकलन किस आधार पर किया गया। जैसा कि विदित है कि आंदर नगर पंचायत में हुई गड़बड़ी को लेकर एक वार्ड पार्षद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर अनियमितताओं को उजागर करते हुए जांच की मांग की थी। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में गत 8 जनवरी के अंक में प्रकाशित भी किया गया था। इसी के ...