घाटशिला, सितम्बर 28 -- गालूडीह। गालूडीह आंचोलिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा इस साल 50 वां साल को लेकर गोल्डन जुबली मनाया जाएगा।इसको लेकर कमेटी के द्बारा जोरदार तैयारी की जा रही है पंडाल सहित आस पास को लाइट से सजा दिया गया है। इसके साथ ही आस पास क्षेत्र की सफाई कर दी गई है।इधर कमेटी के सचिव रविन्द्र महतो ने बताया कि गोल्डन जुबली को यादगार बनाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने कहा कि सप्तमी के दिन दुर्गा पूजा की शुरुआत पर दुर्गा पूजा के फाउंडर को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ बांग्ला जात्रा का आयोजन किया जाएगा जो सामाजिक जीवन पर आधारित रहेगा जिसका शीर्षक का नाम जीवन नहीं फुल भांगा ढेव है। इसके अष्टमी में मंदिरा डांस ग्रुप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और नवमी में मनोरमा का कार्यक्रम रखा गया है, और दसवीं में बाउल...