चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- मनोहरपुर।आंगन में गोबर लिपने को लेकर शुरू हुई बहस इतना बढ़ गया की पड़ोसी ने दम्पति को लोहे के रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के इचापीढ़ गांव का है। घटना के बाद घायल दम्पति राहुल गोप व पत्नी सुनीता न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत मनोहरपुर थाना में किया है। जहां पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।घटना को लेकर सुनीता व उसके पति राहुल ने बताया की बीते रविवार की देर शाम को सुनीता अपने घर के आँगन में गोबर लिप रही थी, गोबर का छिंटा उसके पड़ोसी आनंद गोप के आंगन में चला गया। जिसे वो साफ करने वाली थी। इतने में आनंद की बहन अनीता गोप घर से निकल कर सुनीता से गाली गलौज करने लगी,तो दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान आनंद ने एक लोहे के रॉड से राहुल की पत्नी सुनीता पर वार कर दिया। जिससे उ...