मऊ, जनवरी 22 -- मऊ, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक के दौरान पोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। साथ ही कई स्थानों पर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य पूर्ण नहीं होने पर कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई। अविलम्ब कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरईडी के कार्यदाई संस्था द्वारा वर्ष 2023-24 में 129 आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य पूर्ण कराया जाना था जो अभी भी पूर्ण रूप से पूर्ण नहीं कराया गया है। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में 50 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसमें मात्र छह आंगनबाड़ी केंद...