बागपत, मई 28 -- सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा कन्वर्जेन्स मॉडल के अंतर्गत मनरेगा, बाल विकास सेवा एवं पंचायत राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्देशों के अनुसार निर्माण कार्य शुरू होने के 11 माह के भीतर इसे पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। इसके बावजूद वित्तीय वर्ष 2021-22 में 25 भवनों के लक्ष्य में से केवल 5 पर कार्य शुरू हुआ और एक भी पूर्ण नहीं हुआ। वर्ष 2023-24 में 18 भवनों पर कार्य प्रारंभ होने के बावजूद एक भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। नोटिस में कहा गया है कि शासन स्तर पर...