बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को खराब राशन देने का आरोप लगा है। इससे कुपोषण को खत्म करने का मिशन प्रभावित हो रहा है। साथ ही, बच्चे और गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार हो रही हैं। गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्र में खराब राशन आने की बात कही जा रही है। इसका खामियाजा लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है। जिला निगरानी सदस्य पासवान अजय सम्राट ने संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई व सही राशन पहुंचाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...