जहानाबाद, सितम्बर 18 -- मेहन्दीया , एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को पोषण प्रभात फेरी निकाली गई इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, गांव की महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान लोगों को खानपान को लेकर जागरूक भी किया गया। प्रभात फेरी के माध्यम से 6 माह के बाद ऊपरी आहार शुरू करने की जरूरत के बारे में आसपास की महिलाओं को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के दौरान गांव में घूम- घूम कर अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई। सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि पौष्टिक आहार लेने से बच्चों का मानसिक विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...