मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- ग्वालपाड़ा निज प्रतिनिधि।प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण के लिए बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा के साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। केंद्र संख्या 33 पर आयोजित बैठक में सेविका गौरी कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा लाभुकों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाता है। गर्भवती, धातृ महिलाओं और कुपोषित बच्चों को हर माह पूरक पोषाहार के तौर पर टीएचआर उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू होने से लाभुकों को महीने में एक बार केंद्र पर आना पड़ता है। नेटवर्क समस्या के चलते लाभुकों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को ड्रेस में भेजने की अपील की। बैठक में मौजूद अभिभावको...