जामताड़ा, जून 18 -- आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का समय पर नहीं हो रहा मानदेय भुगतान जामताड़ा,प्रतिनिधि। सीआईटीयू से संबंद्ध झारखंड राज्य रसोईया-संयोजिका यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष लखनलाल मंडल के नेतृत्व में जिला शाखा जामताड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीसी रवि आनंद से मिलकर पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा और समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष ने कहा कि जिले में आवंटन रहने के बावजूद सेविका सहायिकाओं को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होता है। जबकि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अल्प मानदेय है। समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि महिला,बाल विकास एवं सामाजिक ...