गढ़वा, मई 28 -- कांडी। आंगनबाड़ी केंद्र सोनपुरवा की सेविका और अधौरा गांव निवासी चंद्रदेव राम की 52 वर्षीया पत्नी तारा देवी की मौत मंगलवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी । परिजनों ने इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया था। सेविका तारा देवी 20 अगस्त 1993 को आंगनबाड़ी केंद्र सोनपुरवा में सेविका के पद पर योगदान की थी। तारा देवी की मौत से घर व गांव में शोक व्याप्त है। मृतका का अंतिम संस्कार सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में पूर्व मुखिया जय किशुन राम, पूर्व बीईईओ भृगुनाथ राम, सत्यनारायण राम, मोती पासवान, देव कुमार राम सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...