दुमका, जून 10 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सह अंचल सभागार में सोमवार को सीओ रंजन यादव की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों में कुपोषण को दूर करने को लेकर समर एप्प से संबंधित जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा देवी, महिमाला हेम्ब्रम एवं भारती कुमारी ने समर एप्प की जानकारी उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को विस्तृत रूप से दी। कहा कि अपने अपने पोषक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर जांच करना है। साथ ही समुदाय के सहयोग से ठीक कराना है वैसे बच्चे जो समुदाय के सहयोग से ठीक नहीं हो उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर इलाज कराना है। कहा कि उपरोक्त सारी तथ्यों को समर एप्प में एंट्री करना अनिवार्य है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रीता नंदी, इतु घांटी, सरिता देवी, रोशन वीवी, रीना देव...