रांची, जुलाई 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियन और क्षेत्रीय फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार को झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने भी प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष रेश्मा केरकेट्टा के नेतृत्व में रांची सदर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने विरोध दर्ज कराया और सभा की। रेश्मा ने कहा कि सेविका बहनें आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतराने में सहयोग करती हैं, लेकिन इसके बदले केंद्र सरकार से हमें मानदेय के रूप में मात्र 4500 रुपये मिलता है। ऐसा लगता है कि सरकार हमें मानदेय देकर अपमानित कर रही है। इसलिए मांग है कि मानदेय के रूप 26 हजार रुपये दिए जाएं। मौके पर सेफाली, बसंती, पूनम, उषा, गुड़िया सहित कई मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...