पटना, जनवरी 21 -- आंगनबाड़ी में अबतक आधार सेवा केंद्र नहीं खुले। नतीजतन तीन से छह साल तक के बच्चों का आधार कार्ड के लिए अभिभावक यूआईडीआईए के आधार सेवा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि तीन साल के बाद किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। बता दें आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय) ने यूआईडीआईए के सहयोग से आधार सेवा केंद्र खोलने की पहल की। पहले चरण में 1067 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन हुआ। इन सभी केंद्रों में दिसंबर तक आधार सेवा केंद्र शुरू होना था। अपार कार्ड के लिए पहले आधार कार्ड जरूरी है। कुल एक लाख आंगनबाड़ी केंद्रों के 92 लाख बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बने, इसके लिए आधार सेवा केंद्र खोला जाना है। बच्चों के पंजीयन के साथ ही बनाना है आधार कार्ड तीन से छह साल तक के बच्चों को आधार कार्ड बनाने में किसी तरह की द...