रामपुर, जनवरी 24 -- जिले में 969 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जानी है। इनकी भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। आवेदन करने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को भी विकास भवन में आवेदकों की भीड़ उमड़ी रही। 969 पदों पर रिक्तियों के सापेक्ष बाल विकास विभाग को 6372 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी आवेदन करने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सत्यापन पूरा होने के बाद चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया है। सत्यापन का कार्य पूरा होने पर...