बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- एक महिला प्रधान ने प्रधान पद को त्यागकर आंगनबाड़ी बनने का फैसला किया। प्रधान रहते हुए अपनी काबिलियत से आंगनबाड़ी बनी रसूलपुर नंगला वीसर की ग्राम प्रधान ने प्रधान पद को छोड़ दिया है। उन्होंने प्रधान पद से अपना इस्तीफा देते हुए आंगनबाड़ी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। चयन होने के बाद विभाग द्वारा उन्हें तीन माह का समय दिया था कि वह किसी एक पद पर रहेंगी। ऐसे में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद को चुना है। ब्लॉक पर एडीओ पंचायत को उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। पंचायत राज विभााग द्वारा प्रधान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। गांव में अब किसी एक ग्राम पंचायत सदस्य को चार्ज होगा। जिला बाल एवं पुष्टाहार विभाग ने काफी समय पूर्व जिले के 16 ब्लॉकों की 946 ग्राम पंचायतों में आंगनबाबड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती निकाली थी, करीब ...