गोपालगंज, जून 17 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार की शाम में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आईसीडीएस के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परवरिश योजना ,आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्टिविटी की स्थिति, फंक्शनल शौचालय, सीडब्ल्यूजेसी- एमजेसी आदि की समीक्षा की। निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूरा करें , नहीं तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की प्रगति धीमी होने पर डीएम ने क्षोभ प्रकट करते हुए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व 80% एफआरएस पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण ...