सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभाग के सभी कार्य एवं योजना समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र भवनों से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए शहर के सोनारटोली में आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण में भूमि विवाद को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं कुरडेग प्रखंड अंतर्गत परकोला आंगनवाड़ी केंद्र के भवन का हस्तांतरण भी एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में को लोकेशन सर्वे का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे जलडेगा प्रखंड में आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि कुल 90 कें...