उरई, दिसम्बर 25 -- आटा। संवाददाता क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा कविता, नाटक, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश सिंह रहे। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं उपहार वितरित किए गए। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने कार्य...