कटिहार, सितम्बर 9 -- हसनगंज। हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत अंतर्गत हथिया दियारा अंसारी टोला गांव के आंगनवाड़ी केंद्र सख्या 056 पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका ने गर्भवती महिला को शृंगार प्रसाधन, फल आदि देकर गर्भस्थ शिशु के आगमन संबंधित तैयारी के लिए परामर्श एवं सुझाव दिया गया। आंगनबाड़ी की सेविका शबाना प्रवीण ने लाभार्थी को आशीष व मुबारकबाद देकर मंगल कामना की। गोद भराई रस्म के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी जाती है। गोद भराई का मुख्य उद्देश गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच...