गढ़वा, अक्टूबर 11 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड अंतर्गत जीका आंगन बाड़ी केंद्र सेकंड में सेविका और सहायिका का नये सिरे से चयन उपायुक्त के निर्देशानुसार हो चुका है। सेविका चमेली देवी व सहायिका पार्वती देवी का चयन किया गया है। उसके बाद भी पिछले मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र को ग्रामीणों की ओर से ताला बंद कर दिया गया। बाध्य होकर बच्चे पेड़ के नीचे बैठ रहे हैं। बरडीहा पंचायत के पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर जब आंगनबाड़ी केंद्र तब वहां पेड़ के नीचे बच्चे पढ़ रहे थे। मौके पर आंगनबाड़ी प्रथम की सेविका बीणा देवी और दूसरे केंद्र की सेविका चमेली देवी मौके पर उपस्थित थीं। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला बंद रहने को लेकर प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बीणा ने बताया कि ग...