कटिहार, जनवरी 20 -- मनसाही, एक संवाददाता चितौड़िया पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन में छह माह के बच्चे को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका गार्गी कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना मनसाही के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता हैं। इस कड़ी में सोमवार को अपने पोषक क्षेत्र के छह माह पूरे किए बच्चों को खीर खिलाकर अन्न ग्रहण कराकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की सात तारीख को गोद भराई,15 को सूखा राशन का वितरण एवं 19 को अन्नप्राशन का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने पोषक क्षेत्र के महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने के अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...