कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा। कोडरमा जिले में 15 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 की अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'वृद्धि निगरानी सप्ताह' का आयोजन किया गया। इस दौरान शून्य से छह वर्ष की आयु के लगभग 45,000 बच्चों की वृद्धि निगरानी कर उनकी पोषण स्थिति की जांच की गई। इस पहल के तहत लगभग 11,000 गर्भवती और धात्री महिलाओं की पोषण स्थिति और एनीमिया की जांच की गई। साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं के बीच टीएचआर पैकेट का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषित बच्चों और एनीमिया से पीड़ित माताओं की पहचान कर उन्हें विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सभी डाटा की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...