पूर्णिया, जून 18 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले की आईसीडीएस डीपीओ डेजी रानी ने बनमनखी के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया डीपीओ की औचक निरीक्षण की खबर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका एवं सहायिकाओं के बीच हड़कंप मच गया। डीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र इटहरी सं. 066, बेलतरी के केन्द्र सं. 0236, रूपौली गोठ की केन्द्र सं. 237, कामत टोला के केन्द्र सं. 238 और ततमा टोला के केन्द्र सं. 242 समेत विभिन्न आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड के सेक्टर 10 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया है। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों की उपस्थित संतोषजनक नहीं मिली। केंद्र पर मौजूद सेविका-सहायिका को समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, केंद्र पर ...