बलरामपुर, दिसम्बर 22 -- गैड़ास बुजुर्ग,संवाददाता। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला पर बीईओ सुनीता वर्मा ने बाल विकास पुष्टाहार एंव बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए 27 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के प्रति जागरूक करना रहा। मास्टर ट्रेनर शैलेश कुमार पाण्डेय एवं शाह मोहम्मद द्वारा बच्चों की सरलता से पहचान के लिए विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा ...