बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बहेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र हसनपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिवानी यादव की संविदा आधारित मानदेय सेवा डीपीओ मनोज कुमार ने समाप्त कर दी है। शिवानी फरवरी 2025 से निरंतर अनुपस्थित चल रही थी। शिवानी ग्राम हसनपुर में निवास न कर वर्तमान में अपनी ससुराल मझगवां ब्लॉक के गांव राजपुर गौटियां में रह रही थी। उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी बहेड़ी ने 17 फरवरी 2025, 21 फरवरी 2025 और 10 जून 2025 को नोटिस जारी किये। शिवानी ने किसी भी नोटिस का उत्तर नहीं दिया। डीएम ने अंतिम सुनवाई के लिए सीडीओ को अधिकृत किया। सीडीओ ने 17 अक्तूबर को अंतिम सुनवाई की तारीख निर्धारित की। इसमें भी शिवानी यादव नहीं आई। इसके बाद जिलाधिकारी ने 28 अक्तूबर को संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त करने का अनुमोदन प्रदान कर दिया। अनुमोदन के क्रम म...