देवघर, दिसम्बर 18 -- मारगोमुंडा। प्रखंड के अर्जुनपुर गांव में बुधवार को आंगनबाड़ी सहायिका के चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में बीडीओ सह सीडीपीओ शशि संदीप सोरेन की मौजूदगी में सहायिका पद के लिए कुल चार आवेदन ग्रामसभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निर्धारित मापदंडों और आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच के बाद बसंती सोरेन का चयन सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में किया गया। मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। उन्होंने नवचयनित सहायिका को ईमानदारी से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और लाभुकों की सेवा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...