मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- जिला कार्यक्रम विभाग की टीम ने मंगलवार को आंगनबाड़ी के खाली पदों के समायोजन, प्रोन्नति और चयन संबंधी प्रपत्रों की छानबीन की। देर शाम समायोजन के आवेदनों की जांच तो पूरी हो गई, मगर कार्यकत्रियों के खाली पदों की वास्तविक स्थिति साफ नहीं हो पाई। विकास भवन स्थित डीपीओ कार्यालय में परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर प्रपत्रों की जांच में जुटे रहे। नौकरी पाने के बाद विवाहित कार्यकत्रियों को उनके पति के निवास क्षेत्र या पता के आधार पर समायोजित किया जाना है। सूत्रों का कहना है कि इस विषय में 30 कार्यकत्रियों ने आवेदन किया था मगर, पांच के ही आवेदन विभागीय मानक पर पाए गए। जबकि, कार्यकत्रियों के 260 पद अभी खाली हैं। उधर, विभाग की ओर से सहायिकाओं को प्रोन्नत करने की प्रक्रिया भी शुरू है। विभाग ने इसके मानक घोषित कर दिए हैं जबकि सहायि...