नई दिल्ली, अगस्त 6 -- लग्जरी SUV की दुनिया में मर्सिडीज-बेंज G-क्लास (Mercedes-Benz G-Class) एक ऐसा नाम है, जो रॉयल्टी, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन ऑफ-रोडिंग का पर्याय बन चुका है। अब यह आइकॉनिक SUV एक नया इतिहास रच चुकी है। कंपनी ने ऑस्ट्रिया (Austria) के ग्रैज (Graz) प्लांट में 6 लाखवीं G-क्लास यूनिट बना डाली है और दिलचस्प बात यह है कि यह माइलस्टोन नई इलेक्ट्रिक G 580 EQ टेक्नोलॉजी मॉडल के साथ पूरा हुआ है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस माइक्रो SUV पर Rs.65000 का डिस्काउंट, इसकी कीमत Rs.4.26 लाख1979 से लेकर अब तक का शानदार सफर 1979 में लॉन्च हुई G-क्लास ने 40 सालों से ज्यादा का सफर तय किया है। इतने सालों में डिजाइन में थोड़े बदलाव जरूर हुए, लेकिन इसका आइकॉनिक लुक, गोल हेडलैम्प्स, चौकोर बॉडी और रियर माउंटेड स्पेयर व्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.