एमपी न्यूज, जून 11 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में मुस्लिम बहुल क्षेत्र बेगम बाग में 19 दिनों के बाद एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ है। यहां प्रशसन ने लोगो के नींद से जगाने के पहले घर के बाहर बुलडोजर लाकर खड़ा हो गया। सुबह 6 बजे से शुरू हुए बुलडोजर ऐक्शन में 7 मकानों के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और इस दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मामला उज्जैन के बेगमबाग इलाके का है। बुधवार सुबह यहां एक बार फिर उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की बड़ी कार्रवाई हुई। करीब 19 दिन बाद यूडीए ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुबह 7 बजे अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा संभाला। कार्रवाई मुस्लिम बहुल क्षेत्र में की गई, जहां 7 मकानों को तोड़ा गया है। इस दौरान भारी ...