पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- पिथौरागढ़। नगर स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। मंगलवार को आंख संबंधी परेशानी से परेशान मरीज नेत्र विभाग में पहुंचे। इस दौरान मरीज पर्चा लगाकर ओपीडी कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान नेत्र सर्जन डॉ. बीएस टोलिया ने बारी-बारी से सभी मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। चिकित्सक ने बताया इन दिनों आंखों में जलन व सूखापन जैसी परेशानी वाले रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। बताया मरीजों को दिन में कम से कम दो से तीन बार साफ पानी से अपने आंखों को धोना चाहिए। साथ ही आंखो में ज्यादा परेशानी होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...