अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरला में हुई घटना के बाद सुरेश का परिवार उजड़ गया। उनके तीनों बच्चे बेसुध हो गए। मासूम होने के बावजूद उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। 10 साल की मासूम बेटी रोशनी ने इतना ही कहा कि जैसे मेरे पापा को मारा है, वैसे ही दोनों को मरवा दो। इतना कहकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। परिजनों ने उसे संभाला। शुक्रवार को सुरेश के घर पर आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा। इस बीच गुमसुम बच्चे कभी लोगों की आवभगत में लग जाते तो कभी शांत हो जाते। पिता की याद करते रो पड़ते तो मां का नाम सुनते ही गुस्सा आ जाता। बेटे पुनीत व नीतेश ने कहा कि मां हमें नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी। उसने हमारे पापा को मरवा दिया। हम अब मां को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मां व आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। उधर, बच्च...