प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केपी इंटर कॉलेज के पीछे तालाब में अचानक वायुसेना के एयरक्रॉफ्ट के गिरने से लोगों में खलबली मच गई। पहली बार छीतपुर और मलाकराज बस्ती के लोगों ने अपनी आंखों के सामने एयरक्रॉफ्ट को गिरते देखा। हादसे के बाद हर कोई शोर मचाते हुए तालाब की ओर दौड़ पड़ा। तालाब में जलकुंभी का जाल होने के बावजूद लोगों ने एयरक्रॉफ्ट में फंसे दोनों पायलटों को बचाने में कोई गुरेज नहीं किया। छीतपुर के रामप्रसाद पटेल ने बताया कि वह छत पर बैठे थे। दोपहर लगभग सवा बारह बजे अचानक एयरक्रॉफ्ट तालाब की ओर नीचे तेजी से आने लगा। पलक झपकते ही एयरक्रॉफ्ट का पैराशूट खुल गया और देखते ही देखते तालाब में गिर गया। एकबारगी समझ नहीं आया कि अचानक यह क्या हो गया। इसके बाद शोर मचाते हुए लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। इसी बस्ती के दिलीप ने कहा क...