अमरोहा, जनवरी 12 -- जोया। कार-बाइक में हुई मामूली टक्कर को लेकर हुआ विवाद कोई इतना बड़ा नहीं था, जिसमें पेशकार राशिद हुसैन को मौत के घाट उतार दिया गया। चश्मदीदों की मानें तो आरोपियों ने जिस तरीके से उन पर हमला बोला उसे देखकर रूह भी कांप उठी। पीछा करते हुए संभल चौराहे तक बाइकों से पहुंचे आरोपियों ने गिरेबान खींचते हुए कार से नीचे उतारने के बाद पेशकार राशिद हुसैन को कुछ सोचने-समझने का मौका तक नहीं दिया और फिर उनकी बात सुने बिना एकाएक लातें घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इतने पर भी जब दिल नहीं भरा तो फिर अंधाधुंध बेल्टों की बरसात कर डाली। नतीजा, हमले में अधमरे होकर जमीन पर गिरे राशिद हुसैन दोबारा फिर अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा सके। आंखों के सामने पति को बेदर्दी से पीटता हुआ देख पत्नी रुखसार, भतीजा सलमान और बच्चे रोते हुए आरोपियों...