प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- कुंडा। गरीबों, असहायों की मदद करना ही मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य है। आंखों के बगैर मानव जीवन अधूरा है। यह बातें बाघराय सीएचसी में आयोजित दूसरे नेत्र शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कही। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 177 पुरुष 292 महिलाएं समेत 469 रोगियों की जांच की। इसमें 53 पुरुष, 87 महिलाओं समेत 140 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। शिविर का आयोजन राजा भैया यूथ ब्रिगेड, योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजन में हुआ। इस मौके पर कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, कुंवर वृजराज प्रताप सिंह, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, डॉ.केएन ओझा, कुलदीप पटेल, उमाशंकर यादव, हरीओम शंकर श्रीवास्तव, रामचन्द्र सरोज आदि मौजूद रहे।...