देहरादून, अगस्त 29 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के लिए एक साथ खरीदे गए करीब 15 लख रुपए के लेंस के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। अभी तक अस्पताल प्रबंधन दोगुनी कीमत पर लेंस खरीद रहा था। एक साथ लेंस खरीदने से आधी कीमत में लेंस खरीदे गए हैं।। एमएस डॉक्टर आरएस बिष्ट ने बताया कि पूर्व में चल रही खरीद प्रक्रिया में एक लेंस करीब 2800 रुपए का पड़ता था। क्योंकि गिनती के लैंस मंगाए जाते थे। अब जो एक मुश्त खरीद की गई है उसमें एक लेंस करीब 1300 रुपए का पड़ा है और फार्म से यह अनुबंध भी किया गया है कि यदि लेंस एक्सपायर होगा तो वह वापस लगा और हर लेंस का बारकोड उपलब्ध कराएगी। प्राचार्य स्तर पर तय किया जा रहा है कि आयुष्मान में होने वाली सर्जरी वाले लैंस का भुगतान आयुष्मान की मदद से ही किया जाएगा। लेंस की खरीद में किसी तरह की अनियमितता...