लखनऊ, अगस्त 21 -- लोहिया संस्थान के आंकोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग की नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर एक्रेडिएशन (एनएबीएच) की मान्यता जारी रहेगी। संस्थान में एनएबीएच की टीम ने निरीक्षण के बाद सिफारिश की है। इससे संस्थान में खुशी की लहर है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि संस्थान में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। गंभीर से गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। एमबीबीएस से लेकर सुपर स्पेशियालिटी कोर्स का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले संस्थान को एनएबीएच प्रमाण पत्र मिला था। यह डॉक्टर व कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। इस बार एनएबीएच की अनुशंसा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व संविदा कर्मचारियों की मेहनत का प्रमाण है। संस्थान में गुणवत्ता प्रकोष्ठ की संकाय प्रभारी डॉ. स्मिता चौहान ने खुशी जाहिर की है...