नई दिल्ली, जनवरी 10 -- आज के समय में पढ़ाई, ऑफिस वर्क, फ्रीलांसिंग और एंटरटेनमेंट सब कुछ कंप्यूटर स्क्रीन पर ही शिफ्ट हो चुका है। ऐसे में लोगों का स्क्रीन टाइम पहले से कई गुना बढ़ गया है, जिसका सीधा असर आंखों की सेहत पर पड़ता है। लगातार घंटों तक स्क्रीन देखने से आंखों में जलन, थकान, सिरदर्द और नींद से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। यही वजह है कि अब केवल सस्ता नहीं, बल्कि आई-फ्रेंडली और हाई क्वालिटी मॉनिटर चुनना बेहद जरूरी हो गया है। एक अच्छा मॉनिटर वही माना जाता है जिसमें ब्राइट और क्लियर डिस्प्ले, सही कलर रिप्रोडक्शन और आई-केयर फीचर्स मौजूद हों। आज के मॉनिटर सिर्फ स्क्रीन नहीं बल्कि एक कम्प्लीट विजुअल एक्सपीरियंस देते हैं। चाहे आप ऑफिस वर्क कर रहे हों, ऑनलाइन क्लास ले रहे हों, वीडियो एडिटिंग कर रहे हों या गेमिंग, हर जरूरत के लिए अलग-अलग स...