रांची, जून 17 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की में सोमवार की देर शाम को तेज बारिश और गर्जन के साथ हुए वज्रपात में नौड़ी पंचायत के कुजियाम्बा गांव में गरीब किसान रोसेल पुरान की एक भैंस चपेट के आ गयी। इस कारण भैंस की मौत हो गई। किसान रोसेल पुरान ने बताया कि लगभग 30,000 रुपए की आर्थिक नुकसान हुई है। साथ ही इस वर्ष की खेती कार्य के लिए अब पैसे का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो जाएगा। बारिश अब लगभग शुरू होने के कगार पर है। ऐसे में जल्द आर्थिक सहायता नहीं मिली तो सालाना होने वाली खेती पर इसका काफी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खेती के लिए हल-बैल की क्षति होना काफी दुखदायी है। इस तरह की घटनाएं अकसर गर्मी के दिनों में होती हैं। जब लोग अपने मवेशियों को चरने के लिए खुला में छोड़ देते हैं। जब भी शाम को बारिश होती है, तो मवेशियों को ढूंढ़ना भी मुश्किल हो जाता...