विकासनगर, मई 27 -- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मंगलवार को अहिल्या मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में ललित प्रथम, ओंकार चौहान द्वितीय और सागर तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक चौहान ने कहा कि पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ से लेकर के सोमनाथ के कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। प्राचीनता और आधुनिकता का जो संगम उनके जीवन में था, आज देश उसे आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है। कहा कि वीरता और मूल्यों की रानी देवी पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होल्कर ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ-साथ गरीब, दलित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए जो नीतियां बनाई हैं वह आदर्श और प्रेरणादाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं इस दिशा में निरंतर आगे बढ़...