जयपुर, मई 29 -- 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती है। इस मौके पर राजस्थान की भजनलाल सरकार महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं करेगी। इस मौके पर राजस्थान सरकार एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे। बयान में बताया गया कि अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में 150 कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाई जाएगी, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32,755 बालिकाओं को सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, 16,944 लड़कियों को एसटी प्री मैट्रिक, 152 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 30 हजार छात्राओं को फीस ट्रांसफर की जाएगी। राजस्थान सरकारी का तरफ से जारी बयान के अनुसार, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में पैसे ट्रांसफर और लखपति दीदी ऋण योजना में 1800 ल...