लातेहार, मई 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के काली मंदिर सामुदायिक भवन में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जन्म जयंती वर्ष पर संगोष्ठी कार्यक्रम आज दिन मंगलवार को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यकम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि आज 02:30 बजे सर्किट हाउस मे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सांसद,विधायक, पूर्व सासंद,पूर्व विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...