काशीपुर, मई 27 -- काशीपुर संवाददाता। अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं जिला प्रशासन के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन बालक वर्ग 5 किमी क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रॉस कंट्री रेस हुई। इसका शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रबंधक नीरज कुमार, पूर्व एथलेटिक्स साईं कोच रमेश चंद खर्कवाल, विनीत चौधरी जैकी एवं मोहित सिंह स्टेडियम प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यहां भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न कार्यकर्ता एवं स्टेडियम के समस्त कोच, स्टाफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...